About Us

यह वेबसाइट/ब्लॉग सामान्य ज्ञान को बढ़ाने का एक छोटा सा प्रयास है। इस वेबसाइट वेबसाइट को एक ऐसे प्लेटफार्म के रूप में तैयार किया जा रहा है जिसका आप अध्ययन और क्विज को सॉल्व कर किसी भी तरह के सरकारी-परीक्षा को क्रैक कर सकते है। साथ ही यह विभिन्न विषयों से संबंधित सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का का संग्रह है जो किसी भी तरह के सरकारी प्रतियोगिता-परीक्षाओं जैसे SSC, BPSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk और अन्य तरह की परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


फ्रेंड्स आप सभी जानते है कि परीक्षाओ में MCQ (Multiple Choice Question) यानि Objective Questions ही पूछे जाते है, मैं यहाँ Important MCQ को अपनी मातृभाषा हिंदी पब्लिश कर रहा हु, जिसे आप आसानी और सरलता से अध्ययन कर सकते है।


Free Quiz:- अध्ययन के उपरान्त उनकी जांच परख भी अनिवार्य है कि आपने कितना % अध्ययन किया है, इसी की जांच हेतु मैंने आपके लिए फ्री में क्विज भी पोस्ट किया है जो आप आसानी से क्विज को प्रैक्टिस कर सकते है। क्विज को सॉल्व करने के उपरांत आप अपना स्कोर चेक कर सकते है कि आपने कितना प्रतिशत क्विज/प्रश्नों को सॉल्व किया है। सेल्फ कॉन्फिडेंस बढ़ाने में ये क्विज आपके लिए मददगार साबित होगा।


About Me


दोस्तो मैं हूँ विनायक और मैं बिहार का रहने वाला हूँ। मैं पेशे से Govt Job में हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी से बहुत प्यार है, इस 2020-2021 Covid-19 एक वैश्विक महामारी में सभी का पठन-पाठन बन्द है तो सोचा क्यों न ऑनलाइन क्विज का साइट बनाया जाय जिस से लोग घर बैठे पढ़ाई कर सके। इसी उद्देश्य से मैंने यह वेबसाइट/ ब्लॉग बनाया है। जो बिल्कुल ही सरल भाषा हिंदी में है जिसे कोई भी आसानी से अध्ययन कर सकता है।


फ्रेंड्स www.gyankendra4u.blogspot.com वेबसाइट/ब्लॉग आपको सफलता दिलाने का एक छोटा सा प्रयास है।


नोट:- इस वेबसाइट/ब्लॉग को त्रुटिरहित बनाने का प्रयास किया गया है फिर भी अगर कही भी त्रुटि/गलती या लिखावट में कही त्रुटि/गलती हो या आप कुछ सुझाव देना चाहते है तो Contact Us के जरिये संपर्क करे।


Contact Us


Join Us On Telegram

 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.