s1

 

निष्ठा ट्रेनिंग

बिहार ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग

विषय: BIHAR_विद्यालय नेतृत्व संकल्पना और अनुप्रयोग

(पूछे गये प्रश्नों के उत्तर)

मोड्यूल-13

प्रश्न 01-विद्यालय के स्टाफ के साथ दल अधिगम की प्रक्रिया का समेकन करने के लिए उचित अवसर क्या है

 A- खेल का मैदान

B- कक्षा कक्ष

C- स्टाफ मीटिंग (सही उत्तर)

D- रसोई घर

 

प्रश्न 02- विद्यालय नेतृत्व का सीधा प्रभाव छात्र अधिगम पर पड़ता है इसका अर्थ है

 A- विद्यालय का चक्कर लगाना

B- विद्यालय प्रमुख द्वारा कक्षा में शिक्षण अधिगम प्रक्रिया में सम्मलित होना (सही उत्तर)

C- अकस्मात छात्रो की नोटबुक का निरिक्षण करना

D- अध्यापको को नए शिक्षण तरीको का प्रयोग करने में सहायता करना

 

प्रश्न 03-विद्यालय विकास योजना किसके लिए उपयोगी नही है

 A- विद्यालय का विजन निर्मित करने में

B- विद्यालय से संबंधित क्षेत्रो का आकलन करने में

C- विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का आकलन करने में

D- केवल प्रशासकीय उद्देश्यों के लिए (सही उत्तर)

 

प्रश्न 04-इनमे से कौन सा विकल्प सक्रिय अधिगम नही है

 A- सक्रिय अधिगम एक दुसरे से सिखने को प्रेरित करता है

B- सक्रिय अधिगम व्यक्तिगत सोच को प्रोत्साहित नही करता (सही उत्तर)

C- सक्रिय अधिगम विश्लेषणात्मक सोच पर जोर देता है

D- सक्रिय अधिगम में अध्यापक सुगमकर्ता होता है

 

प्रश्न 05-विद्यालय में अधिगम संस्कृति विकसित करने की संकल्पना को इनमे से कौन सा विकल्प सुपरिभाषित कर सकता है

 A- अधिगम प्रतिफल

B- विद्यालय विकास योजना

C- साझा दृष्टिकोण का निर्माण करना

D- दल अधिगम (सही उत्तर)

 


प्रश्न 06-इनमे से कौन से अकादमिक नेतृत्व के मुख्य अवयव नही है

 A- सक्रिय अधिगम

B- शिक्षणशास्त्र-विषय वस्तु ज्ञान

C- अकादमिक पर्यवेक्षण

D- प्रशासनिक नियमो एवं विनियमों की समझ (सही उत्तर)

 

प्रश्न 07- शिक्षणशास्त्र-विषय वस्तु ज्ञान की संकल्पना में निम्न में से कौन सा बिंदु सहायक नही है

 A- विषय वस्तु ज्ञान

B- विषय की शिक्षणशास्त्र सम्बन्धी समझ

C- छात्रो की अधिगम सम्बन्धी आवश्यकताये एवं विविधता

D- विद्यालय के भौतिक संसाधन (सही उत्तर)

 

प्रश्न 08- स्वयं को विद्यालय/ अध्यापक नेतृत्त्वकर्ता के रूप में विकसति करने हेतु तीन मुख्य अवयव क्या है

 A- ज्ञान, सम्प्रेषण एवं नकारात्मक सोच

B- ज्ञान, कौशल एवं अभिवृति (सही उत्तर)

C- सकारात्मक सोच, अनम्य होना एवं सम्प्रेषण

D- अभिवृति कौशल एवं सम्प्रेषण

 

प्रश्न 09-विद्यालय प्रमुख के तौर पर विद्यालय नेतृत्वकर्ता की क्या भूमिका होनी चाहिए

 A- एक नेतृत्वकर्ता के रूप में

B- लीडर बाई पोजीसन

C- लीडर बायीं एक्शन

D- लीडर बाई पोजीसन के साथ साथ लीडर बायीं एक्शन होना (सही उत्तर)

 

प्रश्न 10-प्रभावशाली नेतृत्वकर्ता बनने के लिए स्वयं के कौन से दो महत्वपूर्ण गुण आवश्यक है

 A- प्रशासक और प्रबंधक

B- आजोयक एवं योजनाकर्ता

C- पहलकर्ता एवं सकारात्मक दृष्टिकोण (सही उत्तर)

D- खलल पैदा करने वाला एवं शिकायती रवैया

 

 

उपर दिए हुए प्रश्नों को प्रैक्टिस करने लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक कर के अपना प्रैक्टिस करे की आपने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया है और आपका स्कोर कितना है

 

प्रैक्टिस करने केलिए यहाँ क्लिक करे

 

 

 

*******************************************************

निष्ठा प्रशिक्षण (दीक्षा एप्प) की प्रश्नोतरी ****सारे मोड्यूल का***

****यहाँ क्लिक करे***

*******************************************************

 

 

 

***************************************************************

निष्ठा प्रशिक्षण (Quiz) क्विज के रूप में प्रैक्टिस करे****सारे मोड्यूल का***

****यहाँ क्लिक करे***

***************************************************************

 

 

***************************************

टेक्नोलॉजी सीखिए मेरे साथ

****यहाँ क्लिक करे***

***************************************

  

चेतावनी:- दीक्षा एप्प या वेबसाइट पर दिए गये निष्ठा के सभी कंटेन्ट्स को शतप्रतिशत अध्ययन जरुर करे|यह क्विज और प्रश्नोतरी से संबंधित यह पोस्ट सिर्फ शैक्षणिक उदेश्य के लिए पोस्ट किया गया है| इसे नकल के तौर पर बिल्कुल न ले|

अगर मेरा पोस्ट अच्छा और उपयोगी लगा तो इसे अपने शुभचिंतको के साथ शेयर और ब्लॉग को Follow & Subscrie जरुर करे ताकि जब मै जब भी कोई नया अपडेट यानि पोस्ट डालू तो आपको इमेल जरिये उसका Notification मिल सके|

Thank You

 

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post

s3

s4