निष्ठा ट्रेनिंग
बिहार ऑनलाइन टीचर ट्रेनिंग
विषय: BIHAR_विद्यालयी शिक्षा में नयी पहले
(पूछे गये प्रश्नों के उत्तर)
मोड्यूल-14
प्रश्न 01- समग्र शिक्षा किन वर्गो में शामिल है
A- कक्षा एक से
बारहवी
B- कक्षा I से X तक
C- कक्षा I से VII तक
D- पूर्व विद्यालय से बारहवी तक (सही उत्तर)
प्रश्न 02- निम्नलिखित में से कौन दोपहर का भोजन योजना ( MDMS ) का दृष्टिकोण नही है
A- अतिथि भोजन (सही उतर)
B- तिथि भोजन
C- विद्यालयी पोषण
उद्यान
D- खाना पकाने की
प्रतियोगिता
प्रश्न 03- नेशनल अचीवमेंट सर्वे की आवश्यकता क्यों है
A- देश की जनसंख्या
का आकलन करने के लिए
B- शिक्षक के ज्ञान
का आकलन करने के लिए
C- सिखने के परिणामो आ आकलन करने के लिए (सही उत्तर)
D- बच्चे के ज्ञान
का आकलन करने के लिये
प्रश्न 04- समग्र शिक्षा एक एकीकृत योजना है, जिसमे सरकार की तीन
पूर्ववर्ती प्रायोजित योजनाये है :
A- (I) सर्व शिक्षा अभियान(SSA) (II) राष्ट्रीय
मध्यम शिक्षा अभियान (RMSA) (III) मिड-डे मील (MDM)
B- (I) सर्व शिक्षा
अभियान
(II) राष्ट्रीय स्वयंसेवक शिक्षा अभियान (रूसा) (III) शिक्षक शिक्षा
C- (I) सर्व शिक्षा अभियान(SSA) (II) राष्ट्रीय मध्यम शिक्षा अभियान (RMSA) (III) शिक्षक शिक्षा (सही उत्तर)
D- (I) सर्व शिक्षा अभियान (II) राष्ट्रीय
स्वयंसेवक शिक्षा अभियान (III) मध्याहन भोजन(MDM)
प्रश्न 05- वर्तमान समय में डेटा एकत्र करने के लिए सरकार द्वारा
शुरू किया गया ऑनलाइन पोर्टल
A- UDISE(शिक्षा के लिए एकीकृत जिला सुचना प्रणाली) (सही उत्तर)
B- यूनियन बैंक ऑफ
इंडिया शुल्क जमा पोर्टल
C- शाला दर्पण
D- दीक्षा एप्प
प्रश्न 06- प्रारंभिक स्तर पर राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण
(एन.एन.एस.)किन कक्षाओ में बच्चो की सिखने की उपलब्धि का आकलन करने के लिए किया
गया है
A- कक्षा III से IX तक (सही उत्तर)
B- कक्षा I से
IX तक
C- दसवी कक्षा तक
D- कक्षा III, V और V III तक
प्रश्न 07- समग्र शिक्षा योजना के मुख्या घटक
I- पूर्व विद्यालयी शिक्षा
II- समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देना
III- पढ़े भारत, बढे भारत
IV- आत्मरक्षा प्रशिक्षण
V- खेलो इंडिया खिले इंडिया
VI- स्वच्छ भारत अभियान
A- II, III, V, VI
B- I, II, III, IV, V (सही उत्तर)
C- I, II, IV, V, VI
D- I, III,IV, V, VI
प्रश्न 08- स्कूल शिक्षा से संबंधित सभी जानकारी प्रदान करने हेतु
देश भर के 15 लाख स्कूलों को जोड़ने के लिए शिक्षा मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया
पोर्टल:
A- दीक्षा पोर्टल
B- जिज्ञाशु पोर्टल
C- कार्तवीर्य
पोर्टल
D- शगुन पोर्टल (सही उत्तर)
प्रश्न 09- राज्यों और संघ क्षेत्रो में समग्र शिक्षा की कार्यान्वयन
संस्था कौन सी है
A- राज्य कार्यान्वयन समिति (सही उत्तर)
B- राज्य का खजाना
C- राज्य का वित्त
विभाग
D- राज्य परियोजना
निदेशक का कार्यालय
प्रश्न 10- निम्नलिखित में से कौन सा भारत में समावेशी शिक्षा के
इतिहास में एक मील का पत्थर है
A- सर्व शिक्षा अभियान, 2000 (सही उत्तर)
B- नेशनल मीन्स कम
मेरिट स्कालरशिप, 2008
C- एकलब्य मॉडल
आवासीय विद्यालय, 1998
D- राष्ट्रीय
माध्यमिक शिक्षा अभियान, 2009
उपर दिए हुए प्रश्नों को प्रैक्टिस करने लिए नीचे दिए हुए
लिंक पर क्लिक कर के अपना प्रैक्टिस करे की आपने कितने प्रश्नों का सही उत्तर दिया
है और आपका स्कोर कितना है
प्रैक्टिस करने के लिए यहाँ क्लिक करे
*******************************************************
निष्ठा प्रशिक्षण (दीक्षा एप्प) की प्रश्नोतरी ****सारे
मोड्यूल का***
*******************************************************
***************************************************************
निष्ठा प्रशिक्षण (Quiz) क्विज के रूप में प्रैक्टिस करे****सारे मोड्यूल का***
***************************************************************
***************************************
टेक्नोलॉजी सीखिए मेरे साथ
***************************************
चेतावनी:- दीक्षा एप्प या वेबसाइट पर दिए गये
निष्ठा के सभी कंटेन्ट्स को शतप्रतिशत अध्ययन जरुर करे|यह क्विज और प्रश्नोतरी से
संबंधित यह पोस्ट सिर्फ शैक्षणिक उदेश्य के लिए पोस्ट किया गया है| इसे नकल के तौर
पर बिल्कुल न ले|
अगर मेरा पोस्ट अच्छा और उपयोगी लगा तो इसे अपने शुभचिंतको
के साथ शेयर और ब्लॉग को Follow & Subscrie जरुर करे ताकि जब मै जब भी कोई नया अपडेट यानि
पोस्ट डालू तो आपको इमेल जरिये उसका Notification मिल सके|
Thank You
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.